एसआईआर कि प्रक्रिया में पेटलावद विधानसभा 82.23 प्रतिशत के साथ पूरे जिले में पहुंचा टॉप पर... कलेक्टर एसडीएम कर रहे लगातार मोनिटरिंग,तहसीलदार सहित राजस्व,शिक्षा नगर पालिका,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित पूरा अमला कर रहा दीन रात मेहनत.... मध्यप्रदेश में शासन के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण एसआईआर प्रक्रीया सम्पादित की जा रही है।... जिला कलेक्टर ओर एसडीएम कर रहे मोनिटरिंग....

 



News@ हरीश राठोड 

पेटलावद:- इसी क्रम में जिला कलेक्टर नेहा मीणा ओर पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीणा के मार्गदर्शन में पेटलावद विधानसभा 195 में भी एसआईआर का काम बीएलओ के द्वारा किया जा रहा है जिसमे बीएलओ के द्वारा मतदाताओ के घर घर जाकर मतदाताओं से निर्धारित प्रारूप में तैयार किया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि इस प्रक्रिया में शिक्षक बीएलओ शांतिलाल गहलोत देवेंद्रसिह गौड  विनोद परमार अनिल गुप्ता सपना मुलेवा स्नेहा पुरोहित देवेंद्र भट रेणुका मकवाना सोनू वास्कले दिव्या वास्कर के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी शासन द्वारा लगाई गई है ।


तहसीलदार ओर राजस्व अमले कि मेहनत से बड़ रहे है लक्ष्य की ओर....


इस सम्बंध में बात करे पेटलावद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 195 कि तो तहसीलदार पेटलावद एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अनिल बघेल ओर रामा के सहायक रिटर्निग अधिकारी व तहसीलदार परमेश जेन के साथ ही साथ नायब तहसीलदार झकनावदा विजेंद्र कटारे,नायब तहसीलदार सारँगी अंकिता भिंडे सीएमओ आशा भंडारीलगातार राजस्व विभाग के पटवारी ओर कर्मचारीयो सहीत निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों के द्वारा दिन-रात लगातार इस कार्य को पूरा करने के प्रयास किये जा रहे।


82 प्रतिशत के साथ पेटलावद विधानसभा पूरे जिले में प्रथम.....


राजस्व विभाग नगर पालिकाकी इस टिम कि मेहनत की बदौलत ही झाबुआ जिले में पेटलावद विधानसभा क्षेत्र पूरे जिले में प्रथम पायदान पर खड़ा होंकर बड़ी उपलब्धि की ओर आगे बढ़ रहा है।


आंकड़े दे रहे मेहनत के परिणाम.....


तहसीलदार पेटलावद श्री अनिल बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पेटलावद विधानसभा में 3 लाख 685 मतदाता है जिनमे से आज तक प्रशासन की लगातार प्रयासों के चलते 2 लाख 47 हजार 252 मतदाताओ की एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए समाचार लिखे जाने तक 82.23 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करते हुऐ पूरे जिले में पेटलावद विधानसभा प्रथम स्थान पर पहुंच चुका है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.