गोहत्या के प्रकरण के संबंध में प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए गहन जांच तेजी से करते हुए ....

 




थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 



 झाबुआ जिले के मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत सजेली नान्या साथ के वन क्षेत्रों में विगत दिनों घटित गोहत्या के प्रकरण के संबंध में प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए गहन जांच की जा रही है। उक्त प्रकरण के उपरांत शुक्रवार को कलेक्टर  नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा संबंधित वन क्षेत्र का भ्रमण कर प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग के संयुक्त दल के माध्यम से गहन जांच एवं निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे निर्देशों के पालन में आज प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग के संयुक्त दल द्वारा संबंधित वन क्षेत्र में व्यापक स्तर पर गहन जांच अभियान चलाया गया। संपूर्ण वन क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर सघन सर्चिंग की जा रही है। साथ ही आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन कैमरे की सहायता से एडवांस सर्चिंग भी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा साक्ष्य को चिन्हित किया जा सके।

      प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रकरण की निष्पक्ष एवं गहन जांच की जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतत निगरानी रखी जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.