पेटलावद में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारी का शंखनाद, ध्वज यात्रा व वेद मंत्रोच्चार के साथ कार्यालय का भव्य शुभारंभ” .... भारत माता पूजन और हनुमान चालीसा के साथ विराट हिंदू सम्मेलन का मंगलारंभ ”...




News@ हरीश राठोड 

 पेटलावद।  नगर में प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर मंगलवार को धार्मिक, सांस्कृतिक और संगठनात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण में सम्मेलन कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर गणेश जी की आरती, ध्वज पूजन, भव्य ध्वज यात्रा, भारत माता का पूजन तथा वेद मंत्रोच्चार के साथ जयघोष किया गया। बड़ी संख्या में नगरवासियों, मातृशक्ति, युवाओं एवं प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा बाजार स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में भगवान गणेश की आरती के साथ हुआ। इसके पश्चात ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ एक भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा वर्ग एवं मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। ध्वज यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्थित सम्मेलन कार्यालय पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज पूजन एवं भारत माता का पूजन कर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।


शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा भगवान श्रीराम की स्तुति कर हिंदू समाज की एकता, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति के संकल्प को दोहराया। पूरे कार्यक्रम के दौरान धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और संगठनात्मक चेतना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।


इस अवसर पर वक़्ताओ ने   विराट हिंदू सम्मेलन की संपूर्ण रूपरेखा एवं उद्देश्य को विस्तार से रखा। वक्ताओं ने कहा कि विराट हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य किसी एक व्यक्ति या संगठन तक सीमित न होकर संपूर्ण हिंदू समाज को एक मंच पर लाना है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हिंदू समाज अपनी सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकजुटता और राष्ट्र के प्रति दायित्व को संगठित रूप में प्रस्तुत करे।

वक्ताओं ने महाभारत के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन का मोह नाश करने के लिए विराट स्वरूप का दर्शन कराया था, उसी प्रकार आज समाज के समक्ष हिंदू एकता का विराट स्वरूप प्रस्तुत करना समय की मांग है।


विराट हिंदू सम्मेलन की मुख्य जानकारी देते हुए बताया गया कि—दिनांक: 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे से उदय गार्डन मे एकत्रित होना है। इस सम्मेलन में नगर  के सभी हिंदू परिवारों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक समरसता, राष्ट्र निर्माण में भूमिका तथा भावी कार्ययोजना पर विचार किया जाएगा। साथ ही सामूहिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।


 आयोजन को लेकर योजना बनी 


कार्यक्रम के पश्चात नगर टोली द्वारा एक वृहद बैठक आयोजित की गई, जिसमें सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रचार-प्रसार, संपर्क अभियान, नगर के प्रत्येक हिंदू परिवार तक आमंत्रण पहुंचाने, युवाओं एवं मातृशक्ति की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई।

निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में घर-घर संपर्क, पोस्टर-बैनर, सामाजिक माध्यमों एवं प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से विराट हिंदू सम्मेलन को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।


 अपील की गईं 


कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने नगरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में 9 जनवरी को उदय गार्डन पहुंचकर हिंदू एकजुटता, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का परिचय दें और विराट हिंदू सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.