स्वच्छता के प्रति सजग,पेयजल टंकी की सफाई के साथ वार्डो में पानी वितरण के लिए सैंपल... प्रतिदिन होगी निगरानी, लापरवाही पर होगी त्वरित कार्रवाई-सीएमओ आशा .....

 



News@ हरिश राठौड़

पेटलावद। नगर परिषद पेटलावद द्वारा नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक सुनियोजित कार्ययोजना तैयार कर उसे प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। जल आपूर्ति, गुणवत्ता परीक्षण एवं संधारण को प्राथमिकता देते हुए परिषद द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।


नगर क्षेत्र में स्थित सभी पेयजल टंकियों का नियमित निरीक्षण कर उनकी विधिवत सफाई कराई जा रही है तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं सुधार कार्य भी किए जा रहे हैं, जिससे जल भंडारण एवं वितरण की व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।


पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नगर के विभिन्न वार्डों में जल वितरण के दौरान सैंपल लेकर जांच की व्यवस्था की गई है। शासन के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के मार्गदर्शन में नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन वार्डों में वितरित होने वाले पानी की सैंपलिंग की जा रही है।


जिला प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती तनुश्री मीणा के निर्देश पर नागरिकों की सुविधा हेतु नगर परिषद द्वारा जल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ की गई है, जिससे नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें।


मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आशा जितेन्द्र भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को नगर के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया, वहीं रविवार को वार्ड क्रमांक 11 एवं 13 में टंकियों व नल से जल सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 5 में स्थित पानी की टंकी की संपूर्ण सफाई कराई गई।


सीएमओ ने बताया कि शासन की नगरीय जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत एम.पी.यू.डी.सी. विभाग के माध्यम से अहमदाबाद की कंपनी पी.सी. स्नेहल द्वारा नगर में पेयजल आपूर्ति, वितरण, संचालन एवं संधारण का कार्य किया जा रहा है। कंपनी प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जल आपूर्ति कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी तथा प्रतिदिन निर्बाध एवं सुचारू जल वितरण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी तकनीकी या वितरण संबंधी समस्या की स्थिति में तत्काल सुधार कार्य किया जाए।


इसी क्रम में नगर परिषद के कर्मचारियों एवं कंपनी के संयुक्त प्रयास से वार्ड क्रमांक 11 में गांधी चौक के समीप स्थित एक वाल्व को दुरुस्त कर जल आपूर्ति को पुनः सुचारू किया गया।


सीएमओ आशा भंडारी ने बताया कि नगर परिषद पेटलावद द्वारा जल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु मोबाइल नंबर 9753418247 जारी किया गया है, जिस पर नागरिक संपर्क कर अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.