पेटलावद मकर संक्रांति के पावन दिन स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर में मोदी राठौड़ युवा सेना, सांवरिया मित्र मंडल व दादू जी महाराज संस्थान, पेटलावद की ओर से गौ सेवा तथा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्व की धार्मिक महत्ता के साथ-साथ सामुदायिक एकता और नए नेतृत्व का स्वागत कर समाज में उत्साह का संचार करना था।
कार्यक्रम का आरम्भ गौ माता को हरा चारा खिलाकर और उनके चरणों पर प्रसाद अर्पित कर हुआ — इस पवित्र परंपरा में मंदिर के श्रद्धालु और संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे तथा गौ सेवा का पुण्य-साधन किया। गौ सेवा के पश्चात लक्ष्मी नारायण मंदिर में विशेष आरती संपन्न की गई, जिसमें भगवान की आरती का भी भक्तिमय उल्लेखनीय आयोजन हुआ। आरती के दौरान मंदिर में भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर भजन-कीर्तन के माध्यम से धार्मिक वातावरण को और गरिमामय बनाया।
स्थानीय गणमान्य जनों ने शिवा राठौड़ का ढोल-धमाके के साथ फूलों की माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर भव्य अभिनन्दन किया। स्वागत समारोह मे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई संदेश भी दिए गए।
गौ सेवा: मकर संक्रांति के अवसर पर गौ माता को हरा चारा खिलाकर धार्मिक परंपरा निभाई गई; उपस्थित सहयोगियों ने गौशाला व गौसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।
लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधि-विधानपूर्वक आरती की गई; श्रद्धालुओं ने भजन–किर्तन और आरती में भाग लेकर धार्मिक सौहार्द बढ़ाया।
स्वागत समारोह: शिवा राठौड़ का फूलों की मालाओं और ढोल-नागाड़ों के बीच भव्य स्वागत हुआ।
सांस्कृतिक सहभागिता: कार्यक्रम में उपस्थितों ने स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार मंगलकामनाएँ दीं और भक्ति-भाव से कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम में गणमान्यजन व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमे
पेटलावद राठौर समाज महिला अध्यक्ष — सुमन सोलंकी,
पूर्व राठौड़ समाज अध्यक्ष — नारायण राठौड़,
दीपक राठौड़, दिलीप राठौड़, बाबूलाल जी राठौड़, गणेश लाल जी राठौड़, धनराज राठौड़, राहुल राठौर, पीयूष राठौड़, सोहन राठौर, हरिओम राठौड़, राहुल राठौर (सूची में दोहराव के अनुसार उल्लेख), कैलाश जी राठौड़, हरीश राठौड़।
साथ ही स्थानीय संस्थाओं के वरिष्ठ जनों व अनेक समर्थक व सम्मानित नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


