अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पेटलावद इकाई द्वारा युवा शक्ति मैराथन का सफल आयोजन....

 


News@ पीयूष राठौड़

पेटलावद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पेटलावद इकाई द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष में शनिवार, 17 जनवरी 2026 को "युवा शक्ति मैराथन" का भव्य आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ CM Rise School पेटलावद से हुआ और समापन शासकीय महावीर कॉलेज पेटलावद पर हुआ।


नगर के सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंच पर प्रथम पुरस्कार 2100, द्वितीय 1100 तथा तृतीय पुरस्कार 551 देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में विभाग संयोजक अजय जी भूरिया, जिला संयोजक अमित चौहान एवं नगर मंत्री गौरव बालोरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


अतिथियों ने युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रभावना और संगठन के प्रति समर्पण की भावना को प्रबल करने का संदेश दिया।


कार्यक्रम की सफलता में परिषद कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा। अंत में महाविद्यालय अध्यक्ष शुभम राठौर ने अतिथियों, कार्यकर्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.