गौ हत्या मामले में एसडीएम मेघनगर के अध्यक्षता में संयुक्त निरीक्षण....

 




थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 


जिले के मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत सजेली–नानिया सात के वन क्षेत्रों में विगत दिनों घटित गोहत्या के प्रकरण के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मेघनगर सुश्री अवनधति प्रधान की अध्यक्षता में राजस्व, वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वन विभाग को समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा आपसी समन्वय से त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ये रहे मौजूद एसडीओपी, रेंजर, टिआर हटीला तहसीलदार, टीआई, बीट प्रभारी, पटवारी एवं कोटवार सहित संयुक्त दल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.