थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला। जिन शासन गौरव जैनाचार्य जन जन की आस्था के केंद्र थांदला नन्दन जैनाचार्य परम पूज्य गुरुदेव श्रीउमेशमुनिजी म.सा. "अणु" के 10वें पावन स्मृति दिवस पर जैन सोशल ग्रुप ने गुजरात के प्रसिद्ध दृष्टि नेत्रालय के सहयोग से दो दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया। उक्त शिविर में करीब 200 से ज्यादा नेत्र रोगियों के नेत्र का परीक्षण कर उचित परामर्श देते हुए जरूरतमंद को मुफ्त में चश्मा तथा दवाई प्रदान की वही 23 मोतियाबिंद के मरीजों का दाहोद ले जाकर निःशुल्क सफल ऑपरेशन भी करवाया। शिविर संचालन में जैन सोशल ग्रुप के हितेश शाहजी, महावीर गादिया, अमित शाहजी, शशांक पोरवाल, अक्षय जैन के साथ जैन समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मंत्री प्रदीप गादिया, ललित जैन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रवि लोढ़ा, संदीप शाहजी, पवन नाहर, अखिलेश श्रीमाल आदि की सक्रिय भूमिका रही।