थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - थांदला नगर के वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद श्रीमती जैनब जरदार शेख ने मुस्लिम समाज सदर कदरुद्दीन शेख, ताज मस्जिद सदर अब्दुल गफ्फार रंगरेज, ख़ान जमान पठान, लईक खान, शाहबुद्दीन शेख, जावेद खान, कमालुद्दीन शेख, शहादत खान आदि समाजजनो के साथ जाकर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया गया की विगत 2017 में नगर परिषद के चुनाव होने व इस परिषद के गठन के बाद आज दिनाक तक हुई परिषद की बैठक में मेरे वार्ड में कई लोक कल्याणकारी निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए है, किंतु धरातल पर उनका कोई क्रियान्वय नही हो पाया है। इन निर्माण कार्यों की वार्ड में बहुत आवश्यकता है जैसे गुरुद्वारा से लेकर मुख्तियार पठान के घर तक सीसी रोड निर्माण तो अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि नदी के किनारे का यह रोड नदी पार कब्रिस्तान जाने हेतु उपयोग में आता है, इस रोड का टेंडर तो पिछली परिषद में ही हो गया था, किंतु निर्माण आज दिनांक तक नही हो पाया है। बरसात के दिनो मे इस रोड पर इतना कीचड़ इकट्ठा हो जाता है की पैदल चलना भी दुभर होता है। बरसात के दिनो मे मौत, मय्यत हो जाती है तो लगभग 2 किमी दूर घूम कर जाना पड़ता है। इसके अलावा वार्ड की गलियों में नाली निर्माण व सीसी रोड निर्माण का कार्य भी बाकी पड़ा है। उल्लेखनीय है की वार्ड क्रमांक 13 नगर का एकमात्र मुस्लिम बाहुल्य वार्ड है, इस वार्ड के साथ परिषद के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में वार्ड वासियों के साथ नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जावेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर परिषद की रहेगी। ज्ञापन पर चर्चा करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा की ठेकेदार को नोटिस जारी कर रोड निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली जावेगी एवम् शीघ्र ही समस्या का निराकरण कर दिया जावेगा। परिषद पूरे नगर के विकास हेतु संकल्पित है, सभी वार्डो की समस्याएं प्राथमिकता से दूर की जावेगी। अन्त में मुस्लिम समाज सदर कदरुद्दीन शेख व ताज मस्जिद सदर अब्दुल गफ्फार रंगरेज ने नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर का आभार प्रकट किया। इस दौरान पार्षद एवम् भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, जनपद सदस्य राजेश वसुनिया, मंडल महामंत्री सुनील पणदा, गोपाल बैरागी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष नौशाद रंगरेज, जिला उपाध्यक्ष जावेद खान आदि मौजूद रहे।