समाचार 20 न्यूज
झाबुआ N.M.P.S. पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार महोदय जी विकासखंड जिला झाबुआ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को 1 जनवरी 2005 से बंद मध्य प्रदेश के समस्त पुरानी पेंशन विहीन अधिकारियों कर्मचारियों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अनुसार जस की तस पुरानी पेंशन की बहाली की जाए ,साथ ही नवीन शैक्षणिक संवर्ग में पेंशन ग्रेच्युटी क्रमोन्नति व अन्य लाभ के लिए वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्य किया जाए। मनीष पंवार पप्पू हटीला दिनेश चौहान संजय सिकरवार हरीश कुंडल राकेश परमार प्रकाश पालीवाल अनिल बारिया इलियास खान मनीष पालीवाल हरीश कुंडल मनीष पालीवाल फिरोज खान राकेश परमार इलियास खान दिनेश चौहान केशव बुंदेला गजराज दातला संयम शर्मा ,परमेंद्र चुंडावत रामसिंहसोलंकीआदि पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा