सुख सम्रद्धि की मनोकामना के साथ किया दशा माता का व्रत.....





 समाचार 20 न्यूज

पेटलावद| हिंदू धर्म  में  परम्परा ओर मान्यताओं के अनुसार घर परिवार की सुख समृद्धि और परेशानियों को दूर करने के लिए अनेको व्रत ,  पूजन पाठ  महिलाओं द्वारा किए जाते हैं। उसी क्रम में दशा माता व्रत भी उनमें से एक है।

रविवार को हे व्रत....

 यह व्रत चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को किया जाता है। इस बार यह तिथि 27 मार्च रविवार को थी।

दशा सुधारने के लिए किया जाता है व्रत

दशा माता व्रत यानी स्थिति सुधारने के लिए किया जाता है। दशा माता कोई और नहीं माता पार्वती जी का ही रूप है। ऐसी मान्यता है कि जो महिलाएं यह व्रत करती है उनकी परेशानियां दूर हो जाती है। और परिवार में सुख समृद्धि शांति सौभाग्य और धन संपत्ति बनी रहती है। महिलाएं इस  दिन दशा माता और पीपल की पूजा कर सौभाग्य, ऐश्वर्य, सुख शांति और अच्छी सेहत की कामना करती है।

विधि विधान से किया पूजन.....

 उसी क्रम में पेटलावद शनि मंदिर गणपति चौक, बड़ा रामजी  मंदिर, माही कॉलोनी ,राममोहल्ला मंदिर , भेरू चोक,  गायत्री मन्दिर, व्यासजी की जिनिग फैक्ट्री स्थित माता जी के मंदिर  ओर पीपल के व्रक्ष पर रविवार को सुबह से दशा माता व्रत पूजन के लिए महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी बारी बारी से पूजन अर्चन करते नजर आए। पूजन स्थलों पर ब्रहामण के माधयम से  महिलाओं ने दशा माता व्रत कथा का श्रवण किया। ओर आरती उतारकर भजन गाकर , घरों में भी धूप ध्यान किया ।इस अवसर पर महिलाएं सुहागिन के जोड़े में सज धज कर पीपल वृक्ष की परिक्रमा करते नजर आई  व माता जी की पूजन अर्चन करते नजर आई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.