समाचार 20 न्यूज
पेटलावद | गत दिनों म.प्र. के राज्यपाल मन्गुभाई पटेल के पेटलावद एकलव्य आवासीय परिसर में दौरे के दरम्यान बालिकाओं के शिकायत के आधार पर तत्कालीन अधीक्षक अधीक्षिका दुर्गा गरवाल को निलम्बित कर वहां से हटा दिया गया था ।
*हुआ आदेश*
जिसके बाद 29 मार्च को श्रीमती सीता ठाकुर को सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य के द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में अधीक्षिका नियुक्त करते हुए कार्यभार सौंपा गया।
श्रीमती ठाकुर ने पदभार ग्रहण कर बालिकाओं की उचित व्यवस्थाओं के लिए कार्य प्रारम्भ किया। उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले में जिला सहित प्रदेश स्तर तक के कर्मचारियों और विभागों की कार्यप्रणाली ओर अव्यवस्था सहित योजनाओं की जमिनी स्तर की असलियत बाहर आगयी थी।