थांदला/ झाबुआ - वचन सिद्ध ,पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराज साहब के पट्टधर राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त गच्छाधिपती श्री नित्यसेन सुरीश्वर जी महाराज साहब आदि ठाणा का राजस्थान गुजरात से उग्र विहार कर 3 अप्रैल को मालवा प्रांत के थांदला में भव्य मंगल प्रवेश होगा।
यह रहेगा आकर्षण का केंद्र....
3 अप्रैल को गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सुरीश्वर जी महाराज साहब का मालवा प्रांत प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ करवाया जाएगा। जिसमें ग्राम खजूरी मैं अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा गच्छाधिपति की गहुली कर अगवानी की जाएगी। जिसके बाद विशाल वरघोड़ा निकाला जाएगा। जिसमें बैंड, बाजे, ढोल ताशे व गुरुदेव के जयनाद के मध्य बग्गी में प्रातः स्मरणीय परम पूज्य दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरिश्वर जी महाराज साहब का चित्र विराजमान कर एवं पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरिश्वर जी महाराज साहब के चित्र को विराजमान कर नगर में वरघोड़ा निकाला जाएगा वरघोड़े में शामिल महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर शामिल होगी वही परिषद के सदस्य पदाधिकारी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे।
आयोजन को मूर्त रूप देने में रही इनकी अहम भूमिका....
गच्छाधिपति श्री के प्रवेश उत्सव को लेकर विगत 1 माह से अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ, राणापुर,पारा, झकनावदा, रायपुरिया पेटलावद, जोबट, राजगढ़, धार, रिंगनोद, बाग, कुक्षी, रतलाम, बामनिया, सारंगी, करवड़, नागदा जंक्शन, खवासा, खाचरोद आलोट, लाबरिया, बरमंडल, बदनावर, बड़नगर सहित समस्त शाखा एवं श्री संघों के पदाधिकारियों ने उत्साह पूर्वक कड़ी मेहनत की है।
यह करेंगे आगवानी....
गच्छाधिपति श्री की भव्य अगवानी मैं मालवा प्रांत के करीब 84 श्री संघ अलग-अलग चयनित स्थानों पर श्री गच्छाधिपति की गहुली कर अगवानी करते नजर आएंगे वही अनेक संस्थाओं के प्रमुख गुरुदेव की अगवानी में शामिल होंगे।
जिन शासन के राजा पधार रहे हैं जैसे गीतों से गुंजायमान होगा थांदला नगर....
वर्ष 2016 में ग्राम खजूरी में ही मालवा प्रांत प्रवेश उत्सव पर पुण्य सम्राट आचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का मनाया गया था वैसा ही नजारा गच्छाधिपति का मालवा प्रांत प्रवेश पर देखने को मिलेगा। उत्साहित नवयुवक मण्डल बैंड बाजों ढोल तशो पर जिनशासन के राजा पधार रहे हैं की गगनभेदी धुन पर नाचते गाते उत्सव मनाते नित्यसेन सुरिश्वर जी महाराज साहेब का मंगल प्रवेश कराएंगे।
इनकी रहेगी गरिमामय उपस्थिति...
शासन द्वारा राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त आचार्यश्री के प्रवेशोत्सव में विधायक रतलाम एवं परामर्शदाता श्री त्रिस्तुतिक श्री संघ चैतन्य काश्यप, प्रभारी मंत्री
इंदरसिंह परमार, श्रीवाघजी भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिस्तुतिक श्रीसंघ, श्री गुमान सिंह डामोर सांसद झाबुआ रतलाम, पारसचंद विधायक उज्जैन, रमेश भाई धर्म राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद, श्री वीरसिंह भूरिया विधायक थांदला, झाबुआ विधायक श्री कांतिलाल भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, आईजा मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सी घोड़ावत, भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा, खजूरी सरपंच कैलाश डामोर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता आदि मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। वही स्थानीय श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश जैन दायजी, उमेश बी पीचा, आनंदीलाल पोरवाल, रूपेश पोरवाल, कमल पीचा, मयूर तलेरा, अनिल भंसाली, यतीश छिपानी, विमल पीचा, संजय लोढ़ा, संजय फुलफगर, रमणलाल मुथा, चंचल भण्डारी, अनिल लुणावत, मूलचंद जैन, स्थानकवासी श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अरविंद रुनवाल, दिगम्बर संघ अध्यक्ष अरुण कोठारी सहित बड़ी संख्या में अनेक संघ संगठन के पदाधिकारी गुरुदेव की भव्य अगवानी करेंगे।
मंगल प्रवेश कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे...
3 अप्रैल को गच्छाधिपती के भव्य मंगल प्रवेश उत्सव के उपलक्ष में प्रातः 7:30 बजे नवकारसी, प्रातः 8:30 भव्य प्रवेश वरघोड़ा, प्रातः 9:30 धार्मिक सभा के बाद स्वधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा।
गुरु भक्तों से की अपील.....
अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की ओर से वाघजी जी भाई वोहरा, रमेश भाई धरू( मुम्बई ), राजेंद्र जैन (बड़नगर), कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन नाकोड़ा (झाबुआ), चिराग भंसाली (प्रदेश महामंत्री), भरतपुर ट्रस्टी मोहित तांतेड (धार), अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा कटारिया (झाबुआ), एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती निशा वनवट (खाचरोद) व बृजेश बोहरा (नागदा) श्री संघ एवं परिषद के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री एवं मीडिया प्रभारी मनीष कुमट (झकनावदा) सहित समस्त पदाधिकारियों ने मालवा प्रांत प्रवेश उत्सव में समस्त गुरु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी हर्ष उल्लास के साथ पूज्य गुरुदेव का प्रवेश उत्सव मनाए।
आगे इस प्रकार रहेंगे आयोजन....
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन व मीडिया प्रभारी मनीष कुमठ ने बताया कि गुरुदेव 3 तारीख को थांदला विश्राम के बाद 4 अप्रैल को प्रातः उन्नई, पेटलावद, रायपुरिया, झकनावदा होकर दिनांक 7 को राजगढ़ श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर मंगल प्रवेश करेंगे जहाँ जयंतसेन म्यूजियम पर गुरुदेव की पावन नैश्राय में तप आराधक ओलीजी की आराधना करेंगे वही आगामी चातुर्मास उद्घोषणा पर्व 16 अप्रैल को आयोजन किया जाएगा।