समाचार 20 न्यूज
पेटलावद ।चैत्र शुक्ल पक्ष की एकम को हिन्दू नववर्ष की शुभारंभ के रुप मे जाना जाता है जिसकी शुरुआत इस बार शनिवार 02 अप्रेल से हुई।
हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ...
गुड़ी पड़वा, प्रतिपदा एवं चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन आज संवत्सर 2079 हिंदू नव वर्ष के की आज शनिवार से नववर्ष की शुरुआत हुई। ओर हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाया गया।
माताजी की आराधना का क्रम हुआ शुरू
वही इस नव वर्ष के शुभारंभ पर जहां चैत्र शुक्ल पक्ष की नवरात्रि का शुभारंभ भी हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार माना जाता है और इसी क्रम में माता के भक्तों के द्वारा आज घर घर पर माताजी के कलश एवं घट की स्थापना करते हुए नवरात्रि का शुभारंभ किया गया। ओर आगामी मा के भक्तों द्वरा मा की पूजा आराधना की जायेगी।
दी शुभकामनाएं....
वहीं हिंदू नव वर्ष की शुरूआत पर लोगों के द्वारा जहां मंदिरों में जाकर भगवान के पूजन दर्शन किए गए वहीं लोगों के द्वारा एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं बधाई भी दी गई। वही सोशल मीडिया एवं फेसबुक पर भी लगातार नववर्ष के शुभारंभ की बधाइयां प्रेषित करते हुए लगातार पोस्ट शेयर करती हुई देखि गयी।
गोट का भी आयोजन....
नव वर्ष की शुरुआत में समग्र जेन समाज जनों के द्वारा एकत्रित होकर सामाजिक भोज एवं गोट आदि का भी आयोजन किया गया। व नववर्ष को परिवार और मित्रो ओर स्माज्जनो के साथ मिलकर प्रेम और उत्साह से मनाया गया।
निकली शोभायात्रा....
वही नगर के धर्म प्रेमी लोगों ओर नवयुवकों के द्वारा इस दिन स्थानीय बामनिया रोड से शंकर मंदिर प्रांगण होते एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। भगवान श्री राम के तस्वीर के साथ में ढोल, बैंड ,बाजे के साथ हाथों में भगवा ध्वज और केसरिया ध्वज लेकर जय जय सियाराम और जय माता दी के नारे लगाते हुए शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी जहां पर लोगों के द्वारा इस शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। अंत में भगवान श्री राम एवं मां अंबे की आरती भी उतारी गयी और प्रसादी का वितरण किया गया।
भारत माता की आरती....
वही स्थानिय महाकाल पथ वार्ड क्रमांक 2 में रामलला मित्र मंडल की ओर से शनिवार शाम को भारत माता की आरती उतारने का कार्यक्रम का आयोजन भी किया जारहा है। इस तरह से हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर कई विभिन्न कार्यक्रम नगर में आयोजित किए गए और प्रेम और उत्साह के साथ नववर्ष की शुरुआत हुई।