पेटलावद से हरिश राठौड़ / मनोज पुरोहित की रिपोर्ट
पेटलावद/रायपुरिया क्षेत्र में महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद पूरा प्रशासन ओर पुलिस महकमा हरकत में आ गया है।
ये है मामला.....
आज दिनांक 11.08.2022 को कुछ न्युज चेनल व सोशल मिङिया पर एक विङियो वायरल हो रहा था जिसमे एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति मे मारपीट करते हुये दिखाया गया पुलिस द्वारा तुरंत मामले को संज्ञान मे लिया गया एवं विङियो से संबंधित जानकारी एकत्रित की गई जो मामला रुपारेल ग्राम का होना पाया गया जिसमे फरियादी मेहरबान पिता बाबु औसारी निवासी रुपारेल के कथन लिये जाकर रायपुरिया थाना पर अपराध क्र 399/2022 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506, 364, 354 भादवि का आरोपी मुकेश कटारा पिता रायचंद कटारा एवं अन्य 05 लोगो के विरुध्द कायम किया ।पुलिस द्वारा तत्काल दबिश दी जाकर अपहर्ता को बरामद किया गया एवं प्रकरण के मुख्य आरोपी मुकेश कटारा सहित 03 अन्य को हिरासत मे लिया गया।
ये था विवाद....
संपुर्ण जाँच से पाया गया कि अपहर्ता पीड़िता घायल मेहरबान की दुसरी पत्नि है जो आज से करीबन 08 माह पूर्व मुकेश के साथ रहने चली गई थी कल शाम वापस मेहरबान के पास ग्राम रुपारेल आ गई जिससे क्षुब्ध होकर मुकेश अपने अन्य साथियो के साथ रुपारेल आकर अपहर्ता के साथ मारपीट की तथा बलात अपहर्ण कर ले गए। उसी मारपीट के दौरान का यह विङियो होना पाया गया ।
*तत्काल पुलिस ने की कार्यवाही*
पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सख्त एवं कठोर कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक पहुंचे रायपुर घटना का वीडियो जैसे सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ वैसे ही रायपुरिया पुलिस हरकत में आई और जिला एसपी अरविंद तिवारी के नेतृत्व में एडिशनल एसपी एमएल कुर्वे, थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारीया, पेटलावद थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गड़रिया व असफाक खान , दिग्विजयसिह, एफ एस भदौरिया, शोभाराम , एमएल लश्करी,शोभाराम,तर्वेज ,कैलास, रॉकेश , व महिला पुलिस लक्ष्मी का दल बनाया गया जिन्होंने तत्काल मोके पर पहुँचकर आरोपी की गिरफ्तारी की ओर महिला को मेडिकल के लिये भेजा गया।
इनका है कहना
अपराधियो की तत्काल तपास करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है महिला का इलाज जारी है *एसपी अरविंद तिवारी*