पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद । जिले के वरिष्ठ पत्रकार ओर जिला पत्रकार संघ के सरक्षक मनोज चतुर्वेदी थांदला के पूज्य पिताजी ,ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ श्री बलदेवप्रसाद चतुर्वेदी का बुधवार का आकस्मिक निधन होगया।
*अंतिम यात्रा में पहुचे गणमान्य नागरिक*
जिनका अंतिम संस्कार नोगँवा नदी तट पर किया गया। अंतिम यात्रा में बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजजन, ओर जनप्रतिनिधि सहित पूरे जिले के पत्रकार शामिल हुए । मुखाग्नि पुत्र सेवानीवर्त एसएलआर ओमप्रकाश चतुर्वेदी व मनोज , पौत्र अभिशेक , डॉ शुभम चतुर्वेदी व चिरायु ने दी।
दी श्रधांजलि
वरिष्ठ श्री बलदेवप्रसाद के निधन से पूरे जिले के पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए जिला पत्रकार संघ, भारतीय पत्रकार (ए आई जे), आदर्श पत्रकार संघ, श्रमजीवी पत्रकार संघ ,ऑल इंडिया वर्किंग जनर्लिस्ट , प्रेस क्लब, मीडिया क्लब, सहित विभिन्न पत्रकार संघठनो पत्रकारो ,व शिक्षकों संगठनों ब्रहामण समाज ने दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की।