पेटलावद 30 नवम्बर 2024 । महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि प्रदेश में छः नये वन स्टॉप सेंटर खुलने से पीड़ित महिलाएं सशक्त बनेंगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक या निजी स्थानों पर हिंसा से प्रभावित महिलाओं को समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिए यह सेंटर्स उपयोगी साबित होंगे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के अथक प्रयासों से झाबुआ के पेटलावद में नवीन वन स्टॉप सेंटर के खुलने से इस क्षेत्र की महिलाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा के पश्चात न्याय पाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रदेश में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए झाबुआ जिले के पेटलावद, इंदौर के रसूलिया, धार के पीथमपुर व मनावर सहित नये जिले पांढुर्णा, मऊगंज और मैहर में वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। ओएससी सेंटर्स के खुलने से इन क्षेत्रों की पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय मिलेगा। प्रदेश में अभी तक 57 ओएससी सेंटर्स संचालित किये जा रहे थे इन 7 नये वन स्टॉप सेंटर की स्वीकृति मिलने से अब इनकी संख्या 64 हो जाएगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि हिंसा से प्रभावित महिलाओं को तत्काल आपातकालीन प्रतिक्रिया और बचाव सेवायें, चिकित्सा सहायता, प्राथमिकी दर्ज करने में महिलाओं की सहायता, मनोवैज्ञानिक या परामर्श सहायता, कानूनी सहायता, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के साथ-साथ मुफ्त पुलिस और अदालती कार्यवाही के दौरान सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही इन केंद्रों पर सभी तरह की हिंसा से पीडि़त महिलाओं और बालिकाओं को अस्थाई रूप से रहने की सुविधा दी जाती है।