खनिज विभाग द्वारा सतत खनिज परिवहन जॉच में अवेध रेत परिवहन करते 05 डंपर ज़प्त साथ ही वसूल की 1.26 करोड़ अर्थ दंड राशि....n the ongoing mineral transportation check by the Mineral Department, 05 dumpers were seized while transporting illegal sand and a penalty amount of Rs. 1.26 crore was recovered.

 



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 


कलेक्टर नेहा मीना के खनिज अवेध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही के निर्देशों के अनुक्रम में खनिज विभाग द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में  13, 23, 26 व 30 नवंबर 24 को खनिज विभाग द्वारा 05 डंपर क्रमश मेघनगर में RJ09GE1555, थांदला में डंपर क्रमांक MP45ZF4123, झाबुआ में MP43H0889, रायपुरिया में डंपर क्रमांक MP13H4599 एवं थांदला में डंपर क्रमांक GJ13AV2243 जप्त कर संबंधित थाना परिसर में खड़े किये जाकर प्रकरण दर्ज किये गये जप्त वाहनो के मालिकों के विरुद्ध मध्य प्रदेश खनिज (अवेध उत्खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण )नियम 2022के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी जिसमे लगभग 23.5 लाख अर्थदण्ड राशि प्राप्त होगी साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनिज अवेध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण के कुल 70 प्रकरण दर्ज कर 1.26 करोड़ अर्थदंड वसूल कर खनिज मद में जमा करवायी की गई



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.