भैरवनाथ मवेशी मेले में बढती जा रही भीड।... नगर परिषद करेगी कवि सम्मेलन का आयोजन।... The crowd is increasing in the Bhairavnath cattle fair. The city council will organize a poet's conference. .




पेटलावद।नगर में आयोजित भैरवनाथ मवेशी मेले में उत्साह बढता जा रहा है। झूले चकरी और अन्य खान पान की दुकानों के साथ मनीहारी के सामने व अन्य वस्तुएं सहज रूप से आमजन को अपनी ओर आकर्षीत कर रही है। नगर परिषद द्वारा मेले में इस बार धुल से बचाव के लिए निचे मेटिंग का प्रयोग किया है। जिससे मेले में धूल कम उडे। मेले के प्रारंभ होने के साथ ही आमजन की भीड लगातार बढती जा रही है। छोटे बच्चें माता पिता के साथ मेले का आनंद लेने का आ रहे है। मेले में कई प्रकार के झूले चकरी और अन्य मनोरंजन के साधन आए हुए है। पेटलावद में आयोजित होने वाला मेला वर्षो से चला आ रहा है। जिसमें नगर सहित आसपास के व्यापारियों के साथ साथ अन्य प्रदेश के व्यापारी भी मेले में अपनी दुकाने लगाते है। नगरवासियों के मनोरंजन के लिए नगर परिषद के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भी मेले में किये जाते है। इस वर्ष भी कई सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां चल रही है। जिसमें मुख्य रूप से कवि सम्मेलन को लेकर परिषद की बैठक में निर्णय लिया जायेगा।

सीएमओ आशा भंडारी ने बताया कि नगर की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। मेले का आयोजन कर नागरिकों के मनोरंजन के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन भी किये जायेगें। नगरवासी सहित आसपास की जनता मेले का आनंद ले रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.