संपूर्ण जिले में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा नाइट कॉम्बिंग गश्‍त।.... नाइट कॉम्बिंग गश्‍त का उदेदश्‍य अपराधियों की धरपकड एवं जिले मे सुदृढ कानून-व्‍यवस्‍था बनाये रखना। ....Night combing patrolling by Alirajpur police in the entire district.... The objective of night combing patrolling is to arrest criminals and maintain strong law and order in the district. ,

 


News@ मनीष अरोडा 


अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्‍यास ने बताया कि 30 नवम्‍बर की रात्रि मे संपूर्ण जिले के थाना क्षैत्रों में रात्रि मे नाइट कॉम्बिंग गश्‍त का आयोजन किया गया। नाइट कॉम्बिंग गश्‍त का मुख्‍य उदेश्‍य से जिले में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेस कसने, सुरक्षा और शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए शनिवार रात पुलिस ने नाइट कॉम्बिंग गश्‍त के माध्‍यम से ऑपरेशन चलाया गया। नाइट कॉम्बिंग गश्‍त की कार्यवाही के दौरान संपूर्ण जिले मे अपराधियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करते हुये 35 गिरफतारी वारण्‍ट, 09 स्‍थाई वारण्‍ट, 01 फरारी वारण्‍ट, 01 ईनाम बदमाश एवं 12 अपराधों में वांछित फरार आरोपियों को गिरफतार किया गया है। साथही 48 सूचीबद्ध गुण्‍डें एवं 20 निगरानी बदमाशों को उनके निवास स्‍थान पर जागर चैक किया गया व उनके वर्तमान क्रियाकलाप के बारें में जानकारी ली गई है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि नाइट कॉम्बिंग गश्‍त मे 02 राजपत्रित पुलिस अधिकारी सहित कुल 142 पुलिस अधि0/कर्म0 सम्मिलित हुये। पुलिस के द्वारा पैदल भ्रमण कर असामाजिक तत्‍वों के प्रति सख्‍ती, आमजनता में पुलिस के प्रति विश्‍वास को जगाना एवं किसी भी प्रकार की सूचना से पुलिस को अवगत कराकर पुलिस को सहयोग देना है, ताकि पुलिस के प्रति असामाजिक तत्‍वों मे भय हो तथा जिले मे कानून-व्‍यवस्‍था की स्‍थ‍िति सुदृढ बनाये रखना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.