तेज़ बारिश से घर हुआ धाराशाई
प्रशासन मदद से मदद कि गुहार लगता परिवार
कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट
ग्राम पंचायत कवछा में लगातार हो रही बारिश के चलते गुजिया पिता ननिया का कच्चा मकान गिर गया। मंगलवार रात करीब 2 से 3 बजे के मध्य गुजिया पिता नानिया का अपने परिवार के साथ सो रहे थे तभी अचानक रात में मकान में दरार पड़ने कि आवाज़ से गुजिया कि नींद खुली और वो अपनी परिवार के साथ घर के बाहर निकल आये जिससे कि कोई जन हानि नहीं हुई। किन्तु घर गिर जाने के कारण पिछले 3 दिनों से गुजिया अपनी 2 बेटियों 1 बेटे और पत्नी के साथ घर के बाहर कच्ची झोपडी बना कर रह रहे हैं। गुजिया अपने परिवार के पालन पोषण के लिए बॉस कि झाड़ू और टोकरी बनाते और जैसे तैसे परिवार का भरण पोषण करते हैं। गुजिया कि आठ वर्षीय बालिका एवं एक साल कि छोटी बच्ची और 13 साल का बेटा घर गिरने के शोकाकुल हैं।
सुचना मिलते ही हल्का पटवारी ने मोके पर पोहोच कर मौका पंचनामा बनया। जिसके बाद कट्ठीवाड़ा मंडल अध्यक्ष जयराजसिंह जादव एवं कवछा सरपंच अशोक बरिया मोके पर पोहचे एवं इस दुखद घटना के लिए परिवार को सहानुभूति दी शीग्र ही उचित प्रशासनिक मदद दिलाने का वादा भी किया। केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान को घटना कि सुचना दी गयीं जिसके बाद श्री चौहान ने तुरन्त ही गुलिया के परिवार के राशन हेतु आर्थिक व्यवस्था मंडल अध्यक्ष श्री ठाकुर के माध्यम से उपलब्ध करवाई एवं श्री चौहान ने शीग्र गुजिया हेतु घर कि व्यवस्था करने एवं उचित मुआवज़ा दिखावाने कि बात कहीं। किन्तु इस बारिश के मौसम में गुजिया को कब तक ऐसे ही टाटपत्ति के घर रहना पड़ेगा, क्या ऐसी परिस्थिति में प्रशासन को शीग्र अति शीग्र कार्य करते हुए गुजिया एवं उसके परिवार के लिए कुछ व्यवस्था करना चाहिए।

