शांति समिति की बैठक सम्पन्न... नवागत तहसीलदार बैठक में हुवे शामिल...




थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 


थांदला स्थानीय पुलिस थाना हाल में शांति समिति की बैठक नवागत एसडीओपी नीरज नामदेव, तहसीलदार सुखदेव डावर, थाना प्रभारी अशोक कनेश नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सुनील पणदा, वरिष्ठ पार्षद एवं नेता राजू धानक के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रमुख रूप से श्रावण माह में प्रमुख पर्व व मोहर्रम पर्व उत्साह एवं सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया इस संदर्भ में अनुविभागिय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव ने बताया की नगर में आने वाले दिवस में सभी संप्रदाय समस्त त्यौहार आपसी सद्भाव के साथ एवं शासन की गाइड लाइन के अनुरूप मनावे जुलूस में किसी भी तरह से अस्त्र, शस्त्र पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा

शांति समिति बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने नगर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था की और प्रशासन का ध्यान आकर्षण करते हुवे बताया की स्थानीय एमजी रोड, जवाहर मार्ग, आज़ाद चौक पर वाहनों की आवाजाही का अत्यधिक दबाव होने से एवं बेतरकीब लगी दुकानों से भारी यातायात बाधित हो रहा है जिस पर एसडीओपी नीरज नामदेव ने आश्वस्त किया कि नगर में जल्द ही व्यापारियों, जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान किया जावेगा।

बैठक में नगर परिषद स्वास्थ अधिकारी गोरांकसिंह राठौर, विद्युत मण्डल जेई निशांत कुमार सिंह, पटवारी जयंतीलाल बामनिया व मुस्लिम समाज के सकल पंच व नगर के मीडिया कर्मी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

 शांति समिति बैठक का आभार नवागत थाना प्रभारी अशोक कनेश ने माना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.