सत्य,संयम और संतोष धारण करने वाले सरल मनुष्य को भगवान के दर्शन होते है।....

 




श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर राठौड़ समाज पेटलावद में दिनाक 18 अगस्त से 25 तक चल रही साप्ताहिक श्री मद विष्णु पुराण के अंतिम दिन कथावाचक पंडित अनिरुद्ध शुक्ला "आशुतोष" द्वारा भक्त जनों को भगवान की प्राप्ति के सरलतम मार्ग और सुखमय जीवन का सिद्धांत बताते हुए कहा की जिसने अपने जीवन में सत्यत्ता के साथ संयम रखते हुए संतोष पूर्ण जीवन जीने का संकल्प धारण किया हो उस सरल और सहज मनुष्य का जीवन ही सुखमय है तथा उस पर ही भगवान की कृपा होती है। साथ ही साप्ताहिक श्री विष्णु पुराण के अंतिम दिन महात्म्य का वर्णन कर यज्ञ हवन आदि कर पूर्णाहुति की गई। भक्तो ने भी मोहन प्यारा आदि भजनों पर संगीतमय कथा का श्रवण कर आनंद लिया। इस अवसर पर आरती मंदिर पुजारी पंडित कृष्णकांत जी शुक्ला द्वारा तथा कथा पाठ मूल पारायण पंडित आशुतोष दवे ने किया और भजन संगीत की प्रस्तुति लक्की लछेता,बब्बन दवे, प्रेम चौहान के द्वारा प्रस्तुत की गई। समाज।भारतीय पत्रिकार संघ के द्वारा व्यास पीठ विराजमान पंडित अनिरुद्ध शुक्ला एवम पुजारी प.कृष्णकांत शुक्ला जी आदि ब्रहामणो को पुष्प हार तथा पगड़ी पहनकर सम्मान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।जिसमें पत्रकार संगठन की ओर से श्री हरीश जी राठौड़, मोहन जी परमार चंदू राठौड़ अर्जुन सिंह ठाकुर पीयूष राठौड़ लाल राठौर पंकज राठौर एवं अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।  राठौर समाजकी ओर से वरिष्ठ जन उपस्थित होकर हवन पूर्णाहुति का लाभ लिया। साप्ताहिक आयोजन सकल क्षत्रिय राठौड़ समाज पेटलावद व समस्त भक्त सज्जनों द्वारा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.