श्री आईमाता के 611 वे प्रकटोत्सव पर सिर्वी समाज द्वारा शोभायात्रा, महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया।.. शोभायात्रा में एकजैसी वेशभूषा, घोडी नृत्य,गरबा, डांडियां और माताजी की झांकी ने सभी को आकर्षीत किया।... विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और समाजों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।....





News@ हरिश राठौड़

 पेटलावद।  सकल क्षत्रिय सिर्वी समाज के द्वारा आराध्य देवी आई माता का 611 वां प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया। आई माता के भजनों पर नृत्य करते,गरबे खेलते हुए नगर में विशाल शोभयात्रा निकाली। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण आई माता की झांकी, घोडी नृत्य करते समाजजन, एक ही विशेभुषा में डांडियां व गरबे खेलते हुए युवा और महिलाओं का विशाल समूह गरबा खेल प्रकटोत्सव को महोत्सव के रूप में मनाया।

नगर के आईमाता मंदिर पर सुबह से ही सिर्वी समाज के भक्तोंगणों का जमावडा शुरू हो गया। जहां पर माताजी के आर्शीवाद लेकर पूजन अर्चना की गई। जिसके पश्चात सभी समाजजन एकत्रीत हुए और एक विशाल शोभायात्रा आईमाता मंदिर से निकली जो की होली चौक,नया बस स्टेंड, पुराना बस स्टेंड, गणपति चौक, चमढा चौक होते हुए पुनः आईमाता मंदिर पर पहुंची।जहां पर आई माता की महाआरती का आयोजन किया गया।


 *पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।* 


शोभायात्रा में आईमाता के भजनों ने नाचते गाते समाजजन एक दूसरे को बधाई देते रहे और नगर के अन्य समाजों, संस्थाओं और राजनितिक पार्टीयों के द्वारा पुष्प वर्षा कर

शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य रूप में से भारतीय पत्रकार संघ, इंडिया न्यूज पी9, डॉ दादू महाराज संस्थान, नगर परिषद, पाटीदार समाज, अकमल मालू मित्र मंडल, राष्ट्रीय बजरंग दल, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी सहित अन्य संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष हरिश राठौड, युवा विंग के जिलाध्यक्ष मोहन परमार, नगर अध्यक्ष चंदू राठौड, डॉ दादू महाराज संस्थान के अशोक वर्मा, वीरेंद्र भट्ट,मोहन पडियार, पियुष राठौड, दिपेश पडियार, धर्मेश सोनी, कुशल लाला राठौड आदि उपस्थित रहे।


सकल क्षत्रीय सिर्वी समाज में आईमाता के प्रकटोत्सव पर विशेष आयोजन के तहत छत्र चढाना, महाआरती के लाभार्थी, महाप्रसादी के लाभार्थी,पूजन व वस्त्र आभूषण के लाभार्थी समाजजन बन कर सेवा का अवसर प्राप्त करते है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.