नीलकंठेश्वर महादेव का आकर्षक श्रंगार पशुपतिनाथ भगवान के रूप में के रूप में....




NEWS@हरिश राठौड़

  पेटलावद ।।श्रावण के अंतिम सोमवार को अलसुबह  से ही भक्तों का तांता  नगर के विभिन्न शिवालयों में लगना शुरू हो गया। नगर के प्रमुख मंदिर में विशेष तैयारियां की गयी । सावन माह के अंतिम  सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पूरे दिन  भगवान भोलेनाथ के दर्शन के साथ पूजन-अर्चना अभिषेक का दौर चला।  सावन माह में निलकंठेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को झूले में झूलाने की परंपरा है। यहां दिनभर पूजन-अर्चना के साथ शाम को भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार हुआ। महाश्रृंगार अर्जुन सेंचा, विवेक कौशिक,उपेंद्र गेहलोत,सोहन हमाड़, शुभम परमार ने लाभ लिया, महाआरतीका लाभ मोहन राठौड़ ने , महाप्रसादी का भी वितरण हुआ।पूजन की विधि प. वेकंट त्रिवेदी द्वारा व आरती प. शिवदास वैरागी द्वारा की गईं।


 नीलकंठेश्वर मित्र मंडल के द्वारा  श्रावण के अंतिम सोमवार के दिन शंकर मंदिर पर शिवलिंग का आकर्षक श्रृंगार किया गया । शिवलिंग का भगवान पशुपतिनाथ के रूप में श्रंगार किया  गया l 


इन शिवालयों में हुई आराधना


नगर के निलकंठेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्ववर महादेव (फूटा मंदिर), शनि मंदिर, भैरु चौक स्थित शिव मंदिर,  राजापुरा स्थित सत्यवीर तेजाजी मंदिर पर विराजित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, माधव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, राममोहला स्थित श्रीराम मंदिर पर विराजित शिव मंदिर, , भेरू चौक स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर आदि शिवालयों में भक्तो की संख्या सुबह से देखने को मिली। मंदिरो में सुबह से विशेष पूजा अर्चना के साथ बेलपत्र चढ़ाते हुए श्रद्धालु नजर आए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.