थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
टीआई अशोक कनेश ने जब से थांदला थाना प्रभारी का चार्ज लिया है, तब से अवैध धंधेबाजों, के मन में खौफ है। टीआई कनेश को थांदला का चार्ज लिए लगभग दो माह का समय ही व्यतीत हुआ, लेकिन उनकी खाकी का रौब व रुतबा अब दिखाई देने लगा है। टीआई कनेश के पदभार संभालने के कुछ दिनों बाद ही थांदला के सबसे व्यस्ततम चौराहे आजाद चौक पर दो गुटों के बीच जमकर जूताम-पैजार व मारपीट व पत्थरबाजी हुई थी, जिससे शहरवासियों के मन में पुलिस की कार्र्यप्रणाली पर संदेह जाहिर किया था, लेकिन पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना प्रभारी कनेश ने सभी बदमाशों को पकड़ा व उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए फिल्मी स्टाइल में पुलिस थाने से शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर जुलूस निकाला, जिससे बदमाशों के हौसले पस्त हो गए। जिसके बाद थांदला शहर की जनता उन्हें सिंघम टीआई कहने लगी है। वहीं अवैध शराब एवं सोना-चांदी की स्मगलिंग करने वालों पर पैनी नजर रखते हुए थाना प्रभारी ने शानदार नेतृत्व करते हुए लाखों रुपए का सोने व हेराफेरी कर ले जाई जा रही लाखों रुपए की नकदी जब्त कर ली। पुलिस की सक्रिय कार्यप्रणाली से अवैध धंधेबाजों में बेचैनी व खौफ नजर आ रहा है। मीडिया से बात करते हुए थाना प्रभारी अशोक कनेश ने कहा कि आमजनता में पुलिस की छवि सुधरे इसलिए वे एसपी शुक्ल के मार्गदर्शन व निर्देशन में कार्य कर रहे हैं व भविष्य में भी अवैध धंधेबाजों पर कार्रवाई जारी रहेगी जनता का सहयोग भी उन्हें मिल रहा है।