News@ हरीश राठोड
पेटलावद। प्रधानमंत्री आवास के लिए गरीब व असहाय लोग परेशान हो रहे है पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण से गरीब लोग परेशान हो रहे है। जवाबदार ध्यान नहीं दे रहे है। जब हितग्राही अपनी शिकायत ले कर पंचायत स्तर से लेकर जनपद स्तर तक के अधिकारी हितग्राहियों की सुनवाई नहीं करते है। जिस कारण उन्हें परेशान होना पडता है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत करडावद में देखने को आया है जहां एक बेसहारा, विधवा वृद्व महिला पिछले चार वर्षो से प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र होने के बाद अपात्र कर दी जाती है। जिस कारण से महिला ने परेशान हो कर जन सुनवाई में शिकायत की है। किंतु यहां पर भी अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है।
यह है मामला।...
ग्राम पंचायत करडावद निवासी कलाबाई पति मांगीलाल सोनगरा उम्र 65 वर्ष कि हो कर उनके परिवार में कोई सदस्य नहीं है। महिला विकलांग है और उन्हें मकान की सख्त आवश्यकता है। उनका पुराना मकान पुरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो कर गिरने की स्थिति में है। जिसमें कभी भी कोई घटना भी हो सकती है। महिला को आवास की आवश्यकता है किंतु अधिकारी व कर्मचारी नियमों का हवाला दे कर महिला को लाभ नहीं दे रहे है। ग्राम पंचायत के द्वारा महिला से आवास मंजूर करने के लिए जाब कार्ड मांगा जा रहा है। जबकी महिला विकलांग हो कर उम्रदराज है। उसके पास जाब कार्ड कहां से आयेगा। क्या इस कारण प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं देना कहां तक सही है।
इस संबंध में जनपद सीईओ गौरव जैन से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि 2.0 में इनका नाम आ रहा है। समय आने पर लाभ दिया जायेगा।

