उदयपुरीया में छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई .... जो बच्चे गरीबी में संघर्ष करते हैं उनका भविष्य सुखमय होता है - सरपंच भारत कटारा....



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

थांदला - भाजपा सरकार द्वारा संचालित साइकिल योजना वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान प्रधानाध्यापक सुभाष डामोर ने कहा कि संचालित साइकिल वितरण योजना के तहत आज उदयपुरीया के मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं को 24 साइकिल वितरण कि जा रही है मुख्य अतिथि अज जा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिक्षा और विकास का पहिया तेजी से बढ़ रहा है साइकिल वितरण योजना बच्चों को आसान सफर ही नहीं बेहतर भविष्य की ओर भी ले जा रही है थांदला मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है भाजपा सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल दी जा रही है ताकि बच्चों को स्कूल आने-जाने में सुविधा हो सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा साइकिल पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान देखी गई अपने संबोधन में सरपंच भारत कटारा ने सभी छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वह मन लगाकर पड़े और अच्छा परिणाम दे शासन की सभी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लें अपने माता-पिता का अपने विद्यालय का गुरुजनों का और अपने देश का नाम रोशन करें बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए सरपंच भारत कटारा ने कहा कि जो बच्चे गरीबी में संघर्ष करते हैं उनका भविष्य सुखमय होता है इस मौके पर अज जा के प्रदेश अध्यक्ष  कलसिंह भाबर मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर उदेपुरिया के सरपंच एवं मंडल महामंत्री भारत कटारा मियाटी सरपंच संजय भाबर एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता व सचीव मसुल वसुनिया मिडिल के प्रिंसिपल सुभाष डामोर श्रीमती चेतन रावत सहायक शिक्षक बदहिग बारिया अतिथि शिक्षक गंगा बारिया समेत विद्यार्थी मौजूद थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.