स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में "हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग" अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार, स्वतंत्रता का महत्व समझाना तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस आयोजन में चौकी प्रभारी दिपक राव दैवरे, प्रधान आरक्षक 629 केमता चौहान, प्रधान आरक्षक 314 मुकेश सोलंकी, आरक्षक 518 अनिल मुवेल एवं गणमान्य नागरिक व पत्रकार गण राकेश बम्बोरी, सुरेश चंद्र परिहार, मुकेश लोहार, प्रकाश मैडा ओर कोटवार उपस्थित रहे।

