तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,नगर परिषद की पहल लाई रंग,आत्मीयता का संदेश दे गई यात्रा ....

 




News@ हरिश राठौड़

पेटलावद :- नगर परिषद के बैनर तले निकाली गई तिरंगा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब,नगर परिषद के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीयो के साथ नगर का प्रबुद्ध वर्ग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहा ,नगर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियो के साथ नगर के जनप्रतिनिधियो, समाज के विभिन्न वर्ग के लोग भी उपस्थित रहे ।बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही । मध्यप्रदेश शासन क

में मंत्री माननीय निर्मला भूरिया की उपस्थिति में आयोजित इस आयोजन में सभी वर्ग के लोगों ने हाथो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थामे हुए था । नगर के तहसील प्रांगण से शुरू हुई यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नगर के गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर पूज्य बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

 मंत्री बैठी ट्रैक्टर पर:-तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिको की मौजूदगी उत्साह में दिखाई दे रही थी वही यात्रा में बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों को सजाया गया था  आकर्षक तरीके से सजाया गया था ।यात्रा में 30 से ज़्यादा ट्रैक्टर सजाकर शामिल हुए थे । नगर परिषद द्वारा झांकी  का प्रदर्शन किया गया ।

मंत्री निर्मला भूरिया ने भी ट्रैक्टर पर सवार होकर यात्रा को और उत्साह से भर दिया ।महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा की हर तरफ़ तिरंगे की लहर दिखाई दे रही हैं ।उन्होंने क्षेत्र वासियो को रक्षा बंधन,15अगस्त और जन्माष्टमी के अवसर पर नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा की आपका यह विश्वास हमेशा क़ायम रहेगा और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । साथ ही नगरवासियों को शपथ दिलवाई गयी । कार्यक्रम में बालक बालिकाओं द्वारा भीली नृत्य किया गया श्री हेमंत भट्ट द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया

रेली के सफल आयोजन को लेकर नगर परिषद पेटलावद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने सभी का आभार जताया और आयोजन को सफल बनाने पर बधाई दी ।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री तनुश्री मीणा,नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़,उपाध्यक्ष श्रीमती किरण संजय कहार, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विनोद भंडारी,मनोहर भटेवरा,मंडल अध्यक्ष संजय कहार, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश परमार,आशीष बाइसकेर,अजमेरसिह भूरिया, लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री पदम मेहता व सदस्य,लायंस ग्रेटर के अध्यक्ष श्री जीवन भंडारी व सदस्य,एनेरवेल ग्रुप की अध्यक्ष वर्षा  मेहता   व सदस्य मनीषा मेहता,डाली पटवा,निरंकारी ग्रुप के श्री बसंतीलाल लोहार भारतीय पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष हरिश राठौर मोहन परमार प्रकाश पडियार चंदू राठौड़ अ



नुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद अनुरक्ति सबनानी,  थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया,मुख्यकार्यपालन अधिकारी सौरव जैन ,बी आरसी रेखा गिरी,

   पार्षद रेखा प्रदीप पटवा,चाँदनी दीपक निमजा,  चंदा राजू मेडा,  इंद्रा मुकेश पडियार, विनोद चनोडिया,अनुपम भंडारी ,जनप्रतिनिधियों में   आकाश चौहान जितेंद्र मेहता,अनोखीलाल मेहता,  प्रबोध मोदी, अनिल मुलेवा, ,शंकर राठौड़, पम्पम पटवा,लायंस क्लब के गजेंद्र काग,  मुकेश पडियार,प्रदीप पटवा,सुनील शिवा राठौर,,कालु सिंह निनामा  संजय मालवीय,संजय भंडारी,नरेन्द्र पाल सिंह व विभागों के  अधिकारी,कर्मचारी पत्रकार गण  व नगरवासी उपस्थित रहे ।

पहली बार दिखा जन सैलाब:-प्राय शासकीय रेलियों में स्कूली बच्चे ज़्यादा संख्या में दिखाई देते है लेकिन नगर परिषद पेटलावद के बैनर तले निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में  बच्चो की बजाये आम नागरिकों जनप्रिनिधियों,सामाजिक धार्मिक संस्थाओं,के साथ साथ स्वयंसेवी संगठनों व बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही अपार उत्साह के साथ ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा कई छाप छोड़ गई ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.