News@ हरीश राठोड
पेटलावद। नगर के राम मोहल्ला निवासी बापूसिंह पिता रामचंद्र डामर उम्र 35 वर्ष को 18 अगस्त की सुबह 4 बजे एक सांप ने डस लिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। बापूसिंह अपने घर पर सो रहे थे तभी अचानक उपर छत से सांप गिरा और उन्हें काट लिया। इनका इलाज भी करवाया गया पर बापू सिंह को बचाया नहीं जा सका। बापू सिंह की तीन लडकी और एक लडका है। इनका अंतिम संस्कार तलावपाडा मुक्तिधाम पर किया गया।

