महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गणेशोत्सव.... पुराना नाका के राजा के आगमन की तैयारी जोरों पर ... आकर्षक प्रतिमा, भव्य महाआरती और हजारों भक्तों को महाप्रसादी का प्रतिदिन वितरण।...



News@ हरीश राठोड 

 पेटलावद।     पुराना नाका के राजा के आगमन पर नगर में उत्साह का माहौल है। 27 अगस्त से गणेशोत्सव प्रारंभ होगा। जिसे लेकर पुराना नाका के राजा इस बार कैसे होगें? इस बात को लेकर  आमजन में उत्साह का माहौल है। पुराना नाका के राजा गणेशोत्सव समिति के द्वारा इस बार पुनः गणेशोत्सव को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां प्रारंभ की जा चुकी है। समिति के सभी सदस्य उत्साह के साथ तैयारियों में जुट गये है। साज सज्जा से लेकर सभी व्यवस्थाओं का अलग अलग दायित्व सौंपा गया है। जिसे निभाने के लिए समिति के सदस्यों ने पुरी तैयारियां कर ली है। बैठकों का दौर चल रहा है। पुराना नाका उत्सव समिति की भव्य महाआरती और उसके पश्चात महाप्रसादी के लिए भक्तगण आतुर रहते है।


 उत्सव नहीं महोत्सव के रूप में मनेगा। ....


पुराना नाका के राजा उत्सव समिति इस बार गणेश उत्सव के  दस दिवसीय आयोजन को  महोत्सव के रूप में   मनायेगा। जिसको लेकर पुराना नाका गणेश उत्सव समिति की तैयारी  जोरो पर शुरू का  गई है। शहर में दस दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर पंडाल लगना अभी से शुरू हो गए है। शहर में कई जगह इस वर्ष भी गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश स्थापना की जाएगी । लेकिन एक अलग तरह की पहचान बना चूके पुराना नाका के राजा गणेश समिति द्वारा इस वर्ष इस आयोजन को महोत्सव के रूप में मानने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया  है । समिति के सदस्यों ने बताया की इस वर्ष दस दिनों तक अलग अलग तरह के आयोजन किए जायेंगे। प्रतिदिन गणेश भगवान की महाआरती उतारने के साथ विभिन्न प्रकार की प्रसादी का वितरण किया जायेगा। इसी के साथ दस दिनों तक गरबा रास से लेकर सांस्कृतिक  आयोजन किए जायेंगे। ज्ञात हो की लगातार 8 वर्षाे से पुराना नाका के राजा गणेश उत्सव समिति यह आयोजन कर रही है । हर वर्ष इस आयोजन ने शहर में एक अलग पहचान छोड़ी है।शहरवासियों को इस वर्ष भी भगवान गणेशजी की भव्य प्रतिमा देखने को मिलेगी। इसके लिए भव्य तरीके से पंडाल बनाने का कार्य भी समिति द्वारा शुरू कर दिया गया है।


 विद्युत तारों की परेशानी हुई दूर। ....


शहर के पुराना नाका साई मंदिर के पास पुराना नाका के राजा गणेश उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बीते वर्षाे से भी इस वर्ष भव्य रूप से गणेश पंडाल सजाया जा रहा है। हर वर्ष बिजली के तारों की वजह से दुर्घटना का भय बना रहता था। जिसे देखते हुवे नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ और वार्ड के पार्षद अनुपम भंडारी को समिति के सदस्यों ने अपनी समस्या के बारे में बताया। अध्यक्ष और पार्षद ने तत्परता दिखाते हुवे विद्युत विभाग से संपर्क कर समस्या का हल किया। जिस पर समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष, पार्षद और विद्युत विभाग का आभार माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.