News@ हरिश राठौड़
पेटलावद 10 दिवसीय गणेशोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों पर प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेशजी की प्रतिमाएं विराजित कर आमजन धर्म लाभ ले रहे है। भगवान गणेश जी की आकर्षित प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करने के साथ ही पंडालों में शाम होते है आरतियों का दौर भी शुरू हो जाता है। नगर में विराजित गणपति बप्पा श्रधांजलि चौक गणेश मंदिर, गांधी चौक, , राममोहल्ला स्थित राम मंदिर, भोई मोहल्ला, नई बस्ती, अटल बस्ती, गणपति चौक आदि अनेको स्थानों पर पंडाल सजाकर बप्पा को विराजित किया गया है।
* पुराने बस स्टैंड पर पुराना नाका के राजा की टीम के सदस्यों द्वारा विशेष आकर्षित साज सजावट कर मूर्ति विराजित की गई जिसे देखने के लिए रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं*
पेटलावद नगर में पुराने बस स्टैंड पर पुराना नाका के राजा के सदस्य द्वारा गणेश उत्सव 8 साल से बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है जिसे देखने के लिए नगर की अपार भीड़ आरती के समय होती है
पुराना नाका के राजा की महाआरती का लाभ गुरुवार रात्रि 8: बजे टीम हमारी पेटलावद सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्य द्वारा उतारी गई गणेशोत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। नगर के पुराना नाका के मित्र मंडल द्वारा पांडाल को आकर्षक विद्युत साज सज्जा कर सजाया गया है, जिसे देखने के लिए नगर की अपार भीड़ देखने को मिल रही है
पुराना नाका के राजा के मैन गेट में हिन्दू घर्म में मान्यता प्राप्त चार धामों की फोटो की थीम बनाई गई उज्जैन के पंडितों द्वारा प्रतिदिन विशेष पूजन कराया जारहा है
प्रतिदिन महाआरती एवं महाप्रसादी में हजारो की संख्या में भक्त जानो द्वारा लाभ लिया जा रहा है
इसके अलावा प्रतिदिन मुख्य यजमानों को आमंत्रित कर आरती का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर
बड़ी संख्या में बप्पा के भक्तगण उपस्थित हो रहे हैं।
आरती के बाद ग्रुप के सदस्यों द्वारा सल्फाहार भी वितरित किया जा रहा हे जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे सल्फाहार का आनंद ले रहे हैं पुराना नाका के राजा के सदस्य हर साल तन मन से सेवाएं देते हैं नगर के नागरिकों का भी तन मन और धन से सहयोग भी मिलता है जिसे से इस आयोजन को सफल बनाने में सदस्यों को बड़ी प्रसन्नता होती है

