News@ हरिश राठौड़
पेटलावद। सुनते सुनाते हंसते-हंसाते सुख में या दुख में पीठ पीछे या आमने-सामने गम पहुंचाए हो तो पर्व पर्युषण के अवसर पर सभी श्रावक श्राविका से क्षमा याचना करते हैं। हम साध्वी मंडल पेटलावद की धर्म भावना विशेष कर मंदिरमार्गीय परिवार जिस तरह से घुल मिलकर धर्म आराधना में एक साथ कर रहा है वह अनुकरणीय है।
उक्त बात साध्वी श्री प्रमिला जी ने क्षमापणा पर्व पर समग्र जैन समाज से ठाणा पांच की ओर से क्षमा याचना करते हुए कही। आपने कहा कि
हमें पेटलावद में स्थानकवासी , मंदिर मार्गिय, तेरापंथ- दिगंबर कहीं नहीं दिखे सब जगह जैन ही जैन दिखे। यह अपने आप में आदर्श उदाहरण है। क्रिकेट की आसान पिच की तरह हमें यहां धर्म संघ मिला। जहां रोज जिनवाणी के तप के छक्के पर छक्के लग रहे हैं। सभी को बधाई एवं अंतःकरण से पुन:क्षमा याचना। मंगलाचरण साध्वी श्री गुणाश्री जी ने प्रस्तुत किया। मंगल पाठ व प्रत्याख्यान साध्वी श्री ज्योतिषमतिजी ने करवाए।
पदाधिकारियों ने क्षमा याचना की
------
कार्यवाह अध्यक्ष मणिलाल चाणोदिया, संघ संवाददाता जितेंद्र मेहता , नीरज जैन, महावीर समिति उपाध्यक्ष चेतन कटकानी, कवि पदम मेहता , स्वाध्यायी सोहनलाल चाणोदिया, चंदना श्राविका संगठन कि डुगंर प्रांत अध्यक्ष खुशबू कटकानी, तेरापंथ संघ के अध्यक्ष नरेंद्र पालरेचा, फूलचंद कांसवा, मंदिरमार्गिय समाज से सुरेंद्र मेहता, प्रबोध मोदी ने साध्वी श्री से क्षमा याचना की।
स्वाध्यायी का हुआ सम्मान
-------
आदिनाथ मंदिर में सेवा देने आए स्वाध्यायी संजय जैन, प्रीतम जैन , सौरभ जैन व खुशबू कटकानी का 27 दिन जाप का सफल आयोजन करने पर श्री संघ की ओर से सम्मान किया गया।श्री संघ में दान दिवस भी मनाया गया जिसमें संघ के सदस्यों ने अपनी यथाशक्ति दान देकर दिन सार्थक किया। प्रभावना शैतान मल धुलचंद मोदी परिवार की ओर से वितरित की गई।
आयोजन में महिला मंडल अध्यक्ष आशा भंडारी, बहू मंडल अध्यक्ष संगीता मेहता, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अंकित मुरार, सह कोषाध्यक्ष संतोष गुजराती सहित पूर्व अध्यक्ष पदाधिकारी व संघ के श्रावक श्राविका उपस्थित रहे। संचालन राजेंद्र कटकानी ने किया।
तीन पीढ़ी के एक साथ हुआ पारणा
----
स्थानक भवन में एक साथ तीन पीढ़ी के तपस्वियों का श्री संघ द्वारा बहुमन किया गया। 29 उपवास करने वाले चंदनमल चाणोदिया, आठ उपवास करने वाली बहू श्रीमती प्रिया दीपक चाणोदिया, सिद्धि तप करने वाली पोती टीया चाणोदिया तो किशोरी अंशिका पोरवाल के 9 उपवास का भी बहुमान किया गया। विजय भंडारी ने आज 10 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किये। सर्व श्री पारस बी भंडारी, महेंद्र भंडारी , श्रीमती सुशीला चाणोदिया, श्रीमती संतोष एस भंडारी ने भी अपनी आठ व नौ उपवास की आराधना पर्व पर्युषण पर संपन्न की। तपस्वियों का सम्मान पारस सोलंकी, प्रिया चाणोदिया, बहन अवनी पोरवाल ने उपवास की बोली लेकर तो दादा चंदनमल चाणोदिया ने धर्म चक्र बोली लेकर पोती का बहुमान किया।

