महावीर समिति ने भी किया तपस्वी का बहुमान.... अणु को परमाणु शक्ति बनने में देर नहीं लगती है : साध्वी श्री ज्योतिषमतिजी....



News@ हरिश राठौड़

 पेटलावद।  छोटी सी तिली हो या तूलिका काम बड़े कर देती है। एक तिली विशाल रुई के ढेर को क्षण में जला देती है वही एक तुलीका विशाल कैनवास को सुंदर चित्र से सजा देती है। वैसे ही आत्मा अनंत शक्ति से भरी है जो परमात्मा बन सकती है। 

उक्त बात साध्वी श्री ज्योतिषमति जी ने धर्म सभा में कही। आपने कहा कि सूक्ष्मदर्शी छोटे को बड़ा तो दूरबीन छोटे को बड़ा दिखा देती है। वैसे ही समस्या छोटी को बड़ी बनने में देर नहीं लगती है। अणु को परमाणु शक्ति  बनने में देर नहीं लगती है।अतः छोटी चीज या बात से हमेशा सावधान रहे। 

साध्वी श्री प्रमीला जी ने कहा कि अभिमानी का कभी न कभी अपनापन होगा ही।   सद्गुणी का कितना ही टालो कभी ना कभी सम्मान मिलेगा ही। पुरुषार्थ करते रहे गौतम स्वामी जी का ज्ञान जरुर प्राप्त होगा। ज्ञान की बाधा दूर हटते ही जीव आध्यात्मिक रूप से अमीर हो जाता है।अज्ञान मजबूर करता है तो ज्ञान मशहूर कर देता है।


तपस्वी भंडारी का बहुमान हुआ....

आज 11 उपवास करने वाले महावीर समिति के सचिव विजय भंडारी का श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया। श्री भंडारी की धर्म सहायिका ने पांच उपवास बोली लेकर ये लाभ लिया। श्री भंडारी का बहुमान महावीर समिति के अध्यक्ष संजय व्होरा , उपाध्यक्ष संजय मालवी, चेतन कुमार कटकानी, कोषाध्यक्ष राकेश मांडोत, मीडिया प्रभारी संजय पी लोढ़ा आदि ने शाल श्रीफल भेंटकर किया।

इसके अतिरिक्त युवा नयन पारस भंडारी ने दीर्घ सिद्धि तप पूर्ण कर पारणा किया। आपकी पूरी तपस्या गुप्त व बिना किसी आडंबर के पूर्ण हुई। आपने श्री संघ द्वारा बहुमान भी स्वीकार नही किया। रविवारीय धार्मिक शिविर में 30 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.