पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्र के साथ विश्व आदिवासी दिवस सारंगी में बड़े धूमधाम से मनाया गया।.... डी़जें से दुरी ओर पुनः पारंपरिक वाद्ययंत्र के साथ दिखे युवा





News@ सुरेश चन्द्र परिहार।


सारंगी में जयस एवं आदिवासी संगठन द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया । पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्र के साथ ओर डीजें के बिना  नगर में एक विशाल रैली का आयोजन भी हुआ जिसमें जयश एवं आदिवासी संगठन के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे मुख्य आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पर हुआ यहां पर जयश संगठन के पधाधिकारियों द्वारा समाज के लोगों को संबोधित किया इस आयोजन में हजारों की संख्या में युवाओं एवं लोगों ने भाग लिया आसपास ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठन के नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने ढोल थाली ओर तीर कमान के साथ करीब 4 बजे स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में एकत्रित होने के बाद सारंगी बाजार में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठन के सामाजिक लोगों के साथ ढोल थाली पर नाचते हुए शांतिपूर्ण तरीके से जूलुश निकाला इसका समापन सारंगी चौपाटी पर महान जन नायक टंट्या मामा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जुलूस का समापन किया ।


*पुलिस व्यवस्था भी रही*-:

पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सारंगी बाजार में भीड़ के कारण आदिवासी दिवस पर जुलूस को शांति पूर्वक निकालने के लिए सारंगी चौकी प्रभारी दीपक देवरे के नेतृत्व में समस्त स्टाफ ने सराहनीय भूमिका निभाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.