थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचल में भी सानो शौकत के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है उदयपुरिया सरपंच एवं मंडल महामंत्री भारत कटारा की कलाई पर बहन रोशनी कटारा ने राखी बांधी इस अवसर पर रोशनी कटारा ने अपने भाई सरपंच भारत कटारा के लिए दीर्घायु जीवन की मंगल कामना ईश्वर से की एवं भाई की आरती उतारी और कलाई पर रखी बांधी मिठाई खिलाई तो भाई ने भी बहन को उपहार दिया भाई की कलाई पर बहन का प्यार दमक रहा था

