रेखा ने अपने भाई कैलाश की कलाई पर प्यार बांधा...

 




थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

थांदला - रक्षाबंधन के अवसर पर रेखा डामोर ने अपने भाई पूर्व सरपंच कैलाश डामोर व मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर की कलाई पर राखी बांधी तथा माथे पर तिलक लगाया परंपरानुसार भाई ने भी अपनी बहन रेखा को उपहार देते हुए उसकी रक्षा का संकल्प लिया रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के निश्चछल प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है शायद यही वजह है कि बहनें इस दिन का इंतजार वर्ष भर करती हैं बहने चाहे ससुराल बसती हों चाहे मायके वे अपने भाई को राखी बांधना नहीं भूलतीं वर्तमान परिवेश में जहां रिश्तों की डोर कमजोर पड़ती जा रही है वहां ऐसे त्योहारों की महत्ता काफी बढ़ गई है त्योहार को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी गई रंग बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर छोटी बच्चियों समेत युवतियों की विशेष भीड़ रही इस पावन मौके पर बहनों को गिफ्ट देने को लेकर युवक व बच्चे भी खरीदारी करते देखे गए मिठाई दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी रक्षाबंधन के दौरान घर घर में बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, रक्षाबंधन के मौके पर घरों में खुशियां ही खुशियां नजर आई भाइयों की कलाई सजाकर जहां बड़ी बहनों ने दुलार किया वही बड़े भाइयों ने अपनी छोटी बहनों को आशीर्वाद स्वरूप साथ देने का वचन दिया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.