थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला पुलिस को शनिवार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की थांदला के राजपुरा के एक घर में सट्टा चल रहा है तो थाना प्रभारी अशोक कनेश अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे सट्टे की सूचना पर पहुंची तो वहां पर कच्ची दारू और महुआ लहान का अड्डा मिला जिसमें अपराध क्रमांक 369/25 धारा 34 2 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है

