थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला। डूंगर मालवा के सबसे बड़े स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व श्री ललित जैन नवयुवक मंडल थांदला की साधारण सभा का आयोजन स्थानीय महावीर भवन पर पूज्य श्री धर्मदास गण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संघ अध्यक्ष भरत भंसाली की अध्यक्षता में वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में किया गया जिसमें द्विवर्षीय नवीन कार्यकारिणी का गठन मुख्य एजेंडा था। सभा का शुभारंभ परंपरा का निर्वहन कर महामंत्र नवकार का सामुहिक स्मरण कर श्रमण भगवान महावीर स्वामी, जिन शासन गौरव जैनाचार्य पूज्य श्री उमेशमुनिजी महाराज साहेब व वर्तमान प्रवर्तक देव बुद्धपुत्र पूज्य श्री जिनेंद्रमुनिजी महाराज साहेब सहित समस्त संत सतियों के जय उद्घोष के साथ किया गया। बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन में संघ के पूर्व अध्यक्षों के कार्यों के साथ अपने द्विवर्षीय कार्यों के लिए संघ के सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार मानते हुए संघ सेवा का अवसर देने के लिए भरत भंसाली ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवीन कार्यकारिणी को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। संघ सचिव रहे प्रदीप गादिया ने सभा का संचालन करते हुए पूरे कार्यकाल के दौरान संघ में दीक्षा प्रसंग, सामूहिक वर्षीतप आराधना एवं पारणा, सिद्धितप, धर्मचक्र, चातुर्मास आदि अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए तन-मन-धन से सहयोग देने वालें संघ के प्रत्येक सदस्यों का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया। उसके बाद नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वानुमति से आगामी दो वर्षों के लिए संघ के वर्तमान सचिव प्रदीप गादिया को अध्यक्ष व श्री ललित जैन नवयुवक मण्डल के पूर्व अध्यक्ष युवा हितेश शाहजी को सचिव तथा संघ के वरिष्ठ परामर्शदाता रजनीकांत शाहजी को
कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इसी तरह श्री ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष की बागडोर युवा प्रांजल लोढ़ा, प्रांजल भंसाली व अंकित जैन के हाथों में क्रमशः अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर सौंपी गई। आगामी समय में दोनों संस्थानों के पूर्व व निवृत्तमान अध्यक्ष सहित नवीन अध्यक्ष सचिव मिलकर आगामी दो वर्षों के लिए अपनी नई टीम तैयार करेंगें। उपस्थित परिषद ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें संघ हित में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। श्री ललित जैन नवयुवक मंडल के निवृत्तमान अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने सभी के प्रति आभार माना उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने दी।