थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
पुलिस थाना थांदला में धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त शुदा लावारिस /बैदावा 11 दोपहिया वाहन जिस हालत में है। उसी हालत में दिनांक 11/09/2025 को प्रातः 11 बजे पुलिस थाना थांदला परिसर में निलामी किया जाना है। निलामी के वाहन थाना परिसर थांदला में 02 दिवस पूर्व अवलोकन किये जा सकते है। इच्छुक व्यक्ति/पार्टी जो वाहनों की बोली लगाना चाहते है। वह आपसेट मूल्य का 25 प्रतिशत राशि जमा कर बोली में भाग ले सकेगा। नीलामी वाहनों की बोली उपरांत राशि एक मुश्त जमा कराने के उपरांत ही वाहन को ले जाने दिया जावेगा। नीलामी की अन्य शर्तें इस कार्यालय/पुलिस थाना थांदला में कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है। नीलामी संबंधी समस्त अधिकार अनुविभागीय दण्डाधिकारी थांदला जिला झाबुआ को रहेंगे।

