थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपनी 60 लाख सदस्यता के साथ विश्व का सबसे बढ़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन हैं वहीं परिषद् अपने अलग अलग गतिविधियों ओर आयामों के माध्यम से युवाओं ओर शिक्षा के क्षेत्र के मध्य अपने कई कीर्तिमान रचते आया हैं और आज परिषद् अपने स्थापना काल से 76 वर्ष पूर्ण कर रहा हैं। परिषद की अपनी कार्यपद्धति हैं उसी कड़ी में कल सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारणी घोषणा में मुख्य रूप जिला संघठन मंत्री मोहित मोरे व् विभाग संयोजक प्रकाश परमार उपस्थित हुए उन्होंने कहा परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता इस क्षेत्र का ही नहीं तो पूरे भारत देश का नेतृत्व कर्ता भी बन सकता हैं और निश्चित ही यह कार्यकारणी इस थांदला क्षेत्र के विद्यार्थियों की आवाज को ओर ताकत के साथ बुलंद करेंगी। कार्यकारणी की घोषणा भाग संयोजक निलेश कटारा ने करते हुए नगर मंत्री प्रियांशु राठौड़ व नगर अध्यक्ष शिक्षक श्रीमती सीता भूरिया को नियुक्त करते हुए छात्राओं को भी नेतृत्व देते हुए 25 कार्यकर्ताओं की घोषणा की। कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए नगर मंत्री प्रियांशु राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।