थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर, थांदला परियोजना के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 13 की आंगनबाड़ी केंद्र में विभिन्न गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया इस वर्ष का मुख्य लक्ष्य परिवार में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना और पोषण से संबंधित जागरूकता बढ़ाना था इन कार्यक्रमों में पुरुषों को पोषण के महत्व से जोडने के लिए कई अनूठी पहल की गईं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए पोषण से भरपूर ऊपरी आहार की प्रदर्शनी लगाई गई, जहां पुरुषों के लिए विशेष व्यंजन प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं इसके अलावा पुरुषों के नेतृत्व में सामुदायिक शपथ का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने पोषण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनीषा निनामा मोना सिसोदिया मुख्तियार खान सानवाज शेख इरफान खान फुरकान खान साजिद शेख अरमान खान आमिर खान आदि मौजूद थे

