News@ सुरेश चन्द्र परिहार।
भारतीय जनता पार्टी के, केन्द्रीय व प्रदेश ओर जिला नेतृत्व के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाने जा रहें हैं इसी कड़ी में आज सारंगी मंडल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को रक्तदान कर मानाया ।
*भाजपा की सदस्यता भी दिलावाई*:-मंडल अध्यक्ष के ग्रह गांव खजुरीया निवासी मंडीया भुरिया ने आज रक्तदान आयोजन में शामिल हों कर भाजपा कि सदस्यता ग्रहण की जिसका मंडल अध्यक्ष ने पुष्प माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल गामड़,पुर्व मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी वरिष्ठ नेता परमानंद पाटीदार,सरपंच फुन्दि बाई मैडा़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर सुरेश कटारा,महामत्री रामचन्द्र भुरिया, सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश गणावा, पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्री पवन गुर्जर, युवा मोर्चा जिला मंत्री महैन्द्र सिंह चंद्रावत, मिडिया प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार, जनपद सदस्य रजनीश पाटीदार,हवजी बां गणावा,बाबूलाल पाटीदार , सुखराम परमार,, हैमेन्द सिंह राठौर,, हर्षवर्धन सिंह राठौर, जयराज भट्ट,प्रेमदास बैरागी, संजय उपाध्याय,दिपक पाटीदार, दिनेश मुणिया, जितेंद्र वर्मा, मुकेश लोहार भाजपा मंडल व मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ओर स्वास्थ्य विभाग की रक्तदान टिम डाक्टर देवेश शर्मा लेब टेक्नीशियन, विलीयम डामर ज्योति कटरा नर्सिंग ऑफिसर,
आर्यन कमलिया लैब असिस्टेंट ओर भाजपा के जैस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे


