तेजा दशमी पर्व पर क्षेत्र में धूमधाम से मना।...







News@ हरीश राठोड 

पेटलावद। नगर में मंगलवार को तेजा दशमी पर्व धूमधाम से मनाया। पंपावती नदी के तट पर स्थित तेजाजी मंदिर राजपुरा स्थित तेजाजी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा। सुबह से मंदिर में तांती निकालने का क्रम चल रहा है। इसके साथ ही निशान यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से निकाली गई।नगर के मुख्य मार्गो से निकली निशान यात्रा का स्वागत नागरिकों ने किया और तेजाजी महाराज का आर्शीवाद लिया।

इस मौके पर सोहन राठौड पेटलावद द्वारा अपना मन्नत पूरी होने पर तेजाजी महाराज को चांदी की बैलगाडी समर्पीत करी। प्रसादी का वितरण किया। इसके साथ ही रात्रि जागरण करते हुए तेजाजी नाटय कथा के माध्यम से आमजन को श्रद्वा और भक्ति को बढावा दिया। इस मौके पर श्रद्वालुओं ने रात्रि जागरण कर सुबह भगवान का आर्शीवाद लिया।  

 तेजाजी महाराज को लोकदेवता के रूप में पूजा जा रहा है। हर साल तेजा दशमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इनकी पूजा करते हैं। जिन लोगों ने सर्पदंश से बचने के लिए तेजाजी के नाम का धागा बांधा होता है, वे मंदिर में पहुंचकर धागा खोलते हैं और छतरी चढ़ाकर पूजा करते हैं।देर शाम तक मंदिर पर दर्शनार्थीयों की भीड लगी रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.