News@हरीश राठोड
पेटलावद। भारतीय पत्रकार संघ, डॉ दादू महाराज संस्थान पेटलावद और सांवरिया मित्र मंडल पेटलावद के द्वारा स्व. शंकुतला जी मुथा की स्मृति में पौधारोपण करवाया गया। इस मौके पर एसडीओपी अनुरक्ति सबनानी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते है। हमें पौधारोपण कर उन्हें बडा करना चाहिए ताकी आने वाली पीढी को प्रकृति का उपहार प्रदान करें। स्वास्थ्य के लिए हमे जागरूक होना है। जिससे हम समाज का विकास कर सकते है। ब्लड डोनेशन शिविर और स्वास्थ्य परिक्षण शिविर के समापन अवसर पर ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। वहीं एसडीओपी अनुरक्ति सबनानी ने आयोजक संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए इस प्रकार के जागरूक आयोजन करने की प्रेरणा दी। दिव्यांग राधा बारिया कक्षा 8 वीं के साथ मिलकर अतिथियों ने पौधारोपण किया।एसडीओपी सबनानी ने दिव्यांग राधा से चर्चा कर उसे पढाई करने की प्रेरणा दी।
फादर पीए थामस ने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल में मल्टी स्पेशलीस्ट सुविधा है। जहां पर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी निशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए हमारे द्वारा मरीजों को सुविधा प्रदान की जाती है। समापन एकलव्य के प्राचार्य सुमीत कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मुथा, ओंकार सिंह मैडा, जिलाध्यक्ष हरिश राठौड, तहसील अध्यक्ष प्रकाश पडियार, सांवरिया मित्र मंडल से दीपक राठौड, शिवा राठौड, डॉ दादू महाराज संस्थान से अशोक वर्मा,सुमन सोलंकी,अर्जुन ठाकुर, पियुष राठौड आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल मुथा ने किया।