थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला के पास चैनपुरी गांव में बुधवार लगभग 8 से 9 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है ग्राम के तालाब में नहाने गए कतीजा परिवार के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई दोनों मृतक एक ही परिवार से जुड़े हुए थे इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है घटना की भनक लगते ही आस-पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी लोगों ने तत्काल तालाब में उतरकर उन्हें बाहर निकाला गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए थांदला अस्पताल लाया गया पुलिस ने घटना की जांच शुरू की गांव में मातम पसर गया बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे आपस में काका बाबा के लड़का लड़की हैं हादसे के बाद कतीजा परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है