News@ हरिश राठौड़
*पेटलावद -* श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का भव्य आयोजन जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम झकनावदा में होने जा रहा है। इस उपरान्त झकनावदा के श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्त मंडल के द्वारा इस भैरव भक्ति की तैयारीया जोरो सोरो से कि जा रही है । उसी क्रम में झकनावदा भक्त मंडल पेटलावद पहूंचा जहां उन्होने सर्व प्रथम नाकोड़ा पार्श्वभैरव दरबार में पत्रीका अपर्ण की बाद मेवानगर पेटलावद के गादिपति श्री सुमित जी पिपाड़ा को पत्रीका भेट कर इस भव्य भैरव भक्ति संध्या में दिनांक 05 अक्टूम्बर रविवार को आयोजन में विषेश रूप से पधारने की विन्नी की। इसके साथ ही पेटलावद मेवानगर की कार्यकारीणी सहीत सकल श्रीसंघ को आमंत्रीत किया गया। व भैरव भक्त मंडल ने जानकारी देते हुवे बताया की हम आसपास के समस्त भैरव भक्तो एवं श्रीसंघो को नगर नगर जाकर पत्रिका भेट कर निमंत्रण दे रहे है। जिसमें हमारे द्वारा धार जिले के राजगढ़,उमरकोट,पेटलावद,तारखेडी,धतुरिया,बोलासा आदि स्थानो प र अब तक निमंत्रण दे चुके हैं आगे निमंत्रण का दौर जारी है। इसके साथ ही झकनावदा भक्त मंडल ने पेटलावद एवं आसपास के समस्त श्रीसंघो से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अपील की । आयोजन रात्री 8 बजे से निम चैक झकनावदा में प्रारंभ होगा।