थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - सरकार की महत्वाकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बुधवार 17 सितंबर से प्रारंभ आदि सेवा पर्व के तहत झाबुआ जिले के चयनित आदिवासी बहुल ग्रामों में निरंतर आदि सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत आज जिले के थांदला विकासखण्ड के ग्राम
उदयपुरीया में आज आदि सेवा पर्व का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम उदयपुरिया में आदि सेवा पर्व पर अंतर्गत आदि कर्म योग्य अभियान में आज गुरुवार को दिल्ली से टीम थांदला जनपद की ग्राम पंचायत उदयपुरिया में पहुंची
एवं सभी विकास कार्य की समीक्षा की बैठक की गई सरपंच भारत कटारा ने ग्राम पंचायत उदयपुरिया 2025 से लेकर 2030 तक विलेज विजन डॉक्यूमेंट ग्राम पंचायत उदयपुरिया में तैयार करवाया गया और दिल्ली से आई टीम को सोपा गया एवं सरपंच कटारा ने विकास कार्य पूर्ण किए गए कार्य बताएं एवं पुलिया और रोड एवं हाई स्कूल की बाउंड्री नवीन आंगनबाड़ी केंद्र की मांग भी रखी गई आयोजित होने वाली आदि सेवा पर्व के अंतर्गत आज आयोजित आदि सेवा पर्व के दौरान बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की दिल्ली से आए अधिकारियों ने
आयोजित आदि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आदि सेवा कर्मयोगी अभियान, आदि सेवा पखवाड़ा के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी इस दौरान मौके पर उपस्थित वालंटियरों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आदिवासी वर्ग के लोगों को इनके कल्याण हेतु संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को साफ-सफाई की विशेष महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी सेवात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही है