NEWS@ हरीश राठोड
पेटलावद दिनांक 24/9/25 को सी एम राइस ( सांदीपनि विद्यालय )के नवीन ऑडिटोरियम हॉल पेटलावद में जिला पंचायत सीईओ आदरणीय जितेंद्र सिंह चौहान सर के निर्देशानुसार एवं अनु विभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद तनुश्री मीना के मार्गदर्शन और अध्यक्षता में पीएम पोषण अंतर्गत ब्लॉक पेटलावद के समस्त समूह के अध्यक्ष और सचिव, संस्था प्रमुख की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्रीमती रेखा गिरि द्वारा स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया गया, एसडीएम तनु श्री मीना द्वारा उद्बोधन में कहां गया कि समस्त समूह नियमानुसार कार्य संपादित करेंगे, बच्चों को नियमित पोषण युक्त और मीनू अनुसार भोजन प्रदान करेंगे, भंडार क्रय नियम का पालन करते हुए भोजन बनाने के बर्तन सामग्री करेंगे। भोजन बनाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे।
जिले से टास्क मैनेजर दीपा रावत मेम, एमडीएम प्रभारी रमेश भूरिया द्वारा बैठक में समूह को आवश्यकता अनुसार बर्तन क्रय करने और समस्त रिकार्ड रखने और भोपाल से प्राप्त निर्देशों के बारे में बताया गया।खाद्य और ओषधी निरीक्षक श्री राहुल अलावा द्वारा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, सेम्पल की जाँच के बारे में बताया गया। बैठक में 289 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख और समूह के अध्यक्ष सचिव शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन मोहन सोलंकी पूर्व बीएसी द्वारा किया गया, श्री अमलावार राजेश पाटीदार और जन शिक्षक शंकर मेहसन, समूह के अध्यक्ष द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत खंड स्त्रोत समन्वयक श्रीमती रेखा गिरि द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद शिक्षा केंद्र के समस्त जन शिक्षक साथी, कार्यालय स्टाफ, प्राचार्य सी एम राइस श्री पूरालाल चौहान, एमडीएम प्रभारी का सराहनीय योगदान रहा।